- गला घोंटकर की गई हत्या - बच्ची की बीमारी से परेशान माँ ने उठाया खौफनाक कदम छपरा (ईएमएस)। बिहार के छपरा में एक महीने की दूधमुंही बच्ची का शव चावल के ड्रम से बरामद हुआ था। तीन दिन तक चली जांच के बाद पुलिस ने रविवार को बच्ची की मां को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्ची प्री-मैच्योर (7 महीने) पैदा हुई थी, जिसके कारण उसकी मां नीरू देवी उसकी बीमारी से परेशान थी और इसी मानसिक दबाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। - बुधवार को गायब हुई बच्ची बुधवार की शाम एक महीने की बच्ची अचानक घर से गायब हो गई थी। मां नीरू देवी ने ही बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। नीरू देवी ने बताया था कि वह बच्ची को चारपाई पर सुलाकर शौच के लिए गई थी और जब वापस लौटी, तो बच्ची गायब थी। घटना की जानकारी मिलने पर तरैया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह और अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने डॉग स्क्वाड टीम के साथ बच्ची की तलाश शुरू की। पुलिस ने बुधवार रात जगह-जगह छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह बच्ची का शव घर में ही चावल भरे एक ड्रम से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस को संदेह हुआ कि इस वारदात में घर के किसी सदस्य का हाथ हो सकता है। - मां ने कबूला जुर्म, बीमारी से थी परेशान पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद शक की सुई मां नीरू देवी पर टिक गई। सख्ती से पूछताछ करने पर नीरू ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद से वह उसकी बीमारी और कमजोर स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान थी। बच्ची का जन्म सात महीने में हुआ था और उसे एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रखना पड़ा था। बच्ची के स्वस्थ होने के बाद परिवार ने धूमधाम से जन्मोत्सव भी मनाया था, लेकिन मां की चिंता कम नहीं हो पाई। पुलिस ने मां नीरू देवी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे तरैया थाने में पूछताछ की जा रही है। नीरू देवी, तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सोनू कुमार राय की पत्नी है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।