मनोरंजन
11-Sep-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर आउट हो गया है। इस फिल्म में आलिया के साथ वैदांग रैना भी है जो कि उनके छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं। इस टीजर की शुरुआत आलिया के लंबे डायलॉग होती है। इसमें वह एक बार में बैठी हैं और केरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए नजर आती हैं। इसके बाद फूलों का तारों का रिप्राइज वर्जन बैकग्राउंड में शुरू होता है। एक सीन में आलिया को पिटते हुए देखा जाता है। फिर वह किसी को मारते हुए नजर आती हैं। उनकी किडनैपिंग का एक सीन भी आता है। ‘जिगरा’ का टीजर में आलिया भट्ट का एक्शन अवतार दिख रहा है। टीजर से पता चलता है कि वह जल में बंद अपने भाई को छुड़ाने के लिए किसी जुगाड़ में लगी रहती है। इस जुगाड़ में वह कई खतरनाक कामों को अंजाम देने की कोशिश करती नजर आती हैं क्योंकि उसके भाई के अलावा दुनिया में कोई और नहीं है। यह एक भाई को बचाने के लिए बहादुर बहन की कहानी लग रही है। ‘जिगरा’ का टीजर में देख सकते हैं कि कैसे खून से लथपथ आलिया भट्ट सभी मुश्किलों से लड़ती है और विदेशी जेल में कैद अपने भाई (वेदांग रैना) मदद करने के लिए हीरो बन जाती है। इस काम में मनोज पाहवा और राहुल रविंद्रन उनकी मदद करते हैं। आलियाजेल की दीवारों को तोड़ती है, एक कार में आग की लपटों को चीरती हैं, और गोलियों और बमों से बचती हुई अपने भाई को जेल से बाहर निकालने में लगी रहती है। इसकी कहानी देबाशीष इरेंगबाम और वासन बाला दोनों ने मिलकर लिखी है। यह 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।‘जिगरा’ में आलिया भट्ट ने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि वह इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। वासन बाला ने इसे डायरेक्ट किया है। सुदामा/ईएमएस 11 सितंबर 2024