मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री बिपाशा बसु लगातार वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। बिपासा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। मौका है उनकी शादी की नौवीं सालगिरह का, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए यह स्टार कपल गोवा पहुंचा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनके परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक मिलती है। पहली तस्वीर में बिपाशा, करण और देवी एक साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं, जहां तीनों बेहद खुश और रिलैक्स मूड में दिखते हैं। एक अन्य तस्वीर में बिपाशा कैमरे के लिए पोज दे रही थीं, लेकिन उसी पल उनकी बेटी देवी फ्रेम में आ जाती हैं, जो फोटो को और भी प्यारा बना देती है। वहीं, कुछ तस्वीरों में गोवा की सुंदर वादियां और स्वादिष्ट खाने की झलक भी देखने को मिलती है। पोस्ट की आखिरी फोटो में बिपाशा बेहद खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। उनकी मुस्कान और डिंपल फैंस का दिल जीत रहे हैं। यूजर्स कमेंट्स में उन्हें गॉर्जियस, परफेक्ट फैमिली और एवरग्रीन ब्यूटी जैसे शब्दों से सराह रहे हैं। बिपाशा और करण की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों की शादी 30 अप्रैल 2016 को हुई थी और अब उनकी बेटी देवी उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी बन चुकी है। शादी की सालगिरह पर बिपाशा ने एक खास वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनकी शादी की रस्मों से लेकर रिसेप्शन और निजी पलों की झलकें शामिल थीं। वीडियो की शुरुआत उनकी शादी की क्लिप से होती है, जहां बिपाशा लाल जोड़े में दुल्हन बनी दिख रही हैं, वहीं करण गाना गाते नजर आते हैं। वीडियो में उनकी बेटी देवी की झलक भी दिखाई गई, जो इस जर्नी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। सुदामा/ईएमएस 09 मई 2025
processing please wait...