मुंबई (ईएमएस)। मशहूर एक्टर कमल हासन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सीखने के लिए अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है। ‘चाची 420’, ‘इंडियन’, ‘विक्रम’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके कमल हासन देश के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इन दिनों वह कॉलेज में एडमिशन को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 69 साल की उम्र में अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी के एआई कोर्स में एडमिशन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय फिल्म एक्टर कमल हासन कुछ महीनों के शॉर्ट टर्म एआई कोर्स की क्लासेस अटेंड करने के लिए अमेरिका रवाना भी हो चुके हैं। दिग्गज एक्टर कमल हासन बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदायगी की छाप दिखा चुके हैं। उन्होंने 69 साल कीउम्र में 90 दिनों के एआई कोर्स में एडमिशन लिया है। वह फ्यूचर टेक्नोलॉजी को समझकर अपनी फिल्मों में उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि वह अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट्स में एआई स्किल्स आजमाएंगे। हाल ही में कमल हासन ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में जबरदस्त किरदार निभाया था। उसे बनाने में टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल किया गया था। कमल हासन सिनेमा को अपनी जिंदगी मानते हैं। उन्होंने भले ही 90 दिनों के एआई कोर्स में एडमिशन लिया है लेकिन वह सिर्फ 45 दिनों तक ही क्लासेस अटेंड कर पाएंगे। दरअसल, उन्हें अपने काम के सिलसिले में बीच में ही भारत वापस लौटना पड़ेगा। कमल हासन मानते हैं कि सिनेमा में एआई सिनेमा को बहुत आगे ले जाएगा। वह एक्टर होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। एक्टर कमल हासन के अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट्स में एआई टेक्नोलॉजी की गजब झलक देखने को मिलेगी। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। मशहूर एक्टर कमल हासन भी इस बात को बखूबी समझ चुके हैं। इन दिनों स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस के कामों और फिल्मों की शूटिंग तक में एआई का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। देश-विदेश के कई संस्थानों में एआई से जुड़े डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई करवाई जा रही है। सुदामा/ईएमएस 11 सितंबर 2024