मनोरंजन
30-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर आजकल एक्ट्रेस जरीन खान ट्रोलर्स को करारा जवाब देने को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक ट्रोलर ने उन्हें उनकी शादी को लेकर ताना मारा, लेकिन जरीन ने न सिर्फ इस ताने को गंभीरता से लिया, बल्कि एक वीडियो शेयर कर तीखा जवाब भी दिया। दरअसल, एक यूजर ने 38 वर्षीय जरीन खान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो।” इस पर जरीन ने वीडियो में कहा, “क्या शादी कर लेने से मैं फिर से जवान हो जाऊंगी? इसका क्या मतलब हुआ?” उन्होंने इस कमेंट को ‘खास’ बताते हुए कहा कि भारतीय समाज में अक्सर यह धारणा बन चुकी है कि शादी हर समस्या का समाधान है, खासकर महिलाओं के लिए। जरीन ने वीडियो में आगे कहा कि हमारे समाज में जब भी किसी इंसान की ज़िंदगी में कोई परेशानी आती है या वो कुछ खास नहीं कर पा रहा होता, तो परिवार का पहला सुझाव होता है – ‘शादी कर दो’। उन्होंने इस मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ऐसा इंसान जो अपनी ही जिम्मेदारियां नहीं उठा पा रहा, क्या उसे किसी और की ज़िंदगी की जिम्मेदारी दे देना सही है? एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि आज के समय में शादी को जादुई समाधान मानना गलत है। “क्या शादी कोई चमत्कार है कि इससे सब कुछ ठीक हो जाएगा? मैं जो देख रही हूं, आजकल की ज्यादातर शादियां दो-तीन महीने से ज्यादा नहीं चलतीं।” अपने अनुभव साझा करते हुए जरीन ने इस बात पर भी जोर दिया कि अविवाहित होना कोई अभिशाप नहीं है और महिलाओं को उनके वैवाहिक दर्जे से नहीं परखा जाना चाहिए। बता दें, जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक उन्होंने न केवल अभिनय में अपनी पहचान बनाई है बल्कि सोशल मीडिया पर अपने विचार खुलकर रखने के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुदामा/ईएमएस 30 जुलाई 2025