मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि वह हरियाणा के छोटे से शहर रोहतक से हैं। वह बचपन में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, सिल्वेस्टर स्टैलोन, टॉम क्रूज और क्लिंट ईस्टवुड जैसे हॉलीवुड कलाकारों के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा कि उनके कमरे की दीवारों पर इन सितारों के पोस्टर लगे रहते थे और इन्हीं चेहरों ने उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। रणदीप ने बताया कि शुरुआत में वह केवल फिल्मों और पोस्टरों से प्रभावित थे, लेकिन जब उन्होंने स्टेज पर अभिनय करना शुरू किया, तब उन्हें एहसास हुआ कि अभिनय उससे कहीं ज्यादा गहराई और समझ की मांग करता है। इसके बाद उन्होंने खुद को अभिनय की विभिन्न विधाओं और सिनेमा की बारीकियों से जोड़ने की ठानी। रणदीप ने कहा, “मैंने अभिनय को समझने के लिए किताबें पढ़ना शुरू किया और अब भी खुद को तलाशने और सीखने की प्रक्रिया में हूं।” अपने करियर को लेकर रणदीप इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही अमेरिकी एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म मैचबॉक्स में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सैम हार्ग्रेव कर रहे हैं। यह फिल्म मशहूर टॉय ब्रांड ‘मैचबॉक्स’ पर आधारित है और इसमें जॉन सीना, जेसिका बील, सैम रिचर्डसन, दानाई गुरिरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा का एक और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ऑपरेशन खुकरी भी चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय सेना के अब तक के सबसे साहसिक शांति मिशनों में से एक पर आधारित है। कहानी 2000 में सिएरा लियोन, पश्चिम अफ्रीका में भारतीय सैनिकों को बंधक बनाए जाने और उनके रेस्क्यू मिशन पर केंद्रित है। फिल्म मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की किताब पर आधारित है और रणदीप इस प्रोजेक्ट को बेहद गंभीरता और गर्व के साथ पेश करने की तैयारी में हैं। सुदामा/ईएमएस 30 जुलाई 2025