-अभिनेताओं ने निर्माताओं का किया बोझ कम, लौटाई फीस मुंबई (ईएमएस)। बीती 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई फिल्म मिस्टर बच्चन बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इस वजह से फिल्म निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान हुआ। निर्माताओं को तगड़ा घाटा को देखते हुए दक्षिण भारत में मास महाराजा के नाम ख्यात अभिनेता रवि तेजा ने कुछ अपनी फीस वापस लौटा दी है। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह फिल्म हिन्दी फिल्मों के ख्यातनाम निर्देशक राजकुमार गुप्ता की अजय देवगन अभिनीत रेड का रीमेक थी। वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई रेड बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। रवि तेजा को उनकी हालिया रिलीज फिल्म मिस्टर बच्चन से काफी उम्मीदें थीं।निर्माताओं को तगड़ा घाटा हुआ है, जिसे देखते हुए मुख्य अभिनेता और निर्देशक ने बड़ा कदम उठाया है। बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर बच्चन की टक्कर पुरी जगन्नाध की डबल इस्मार्टट से हुई, लेकिन किसी भी फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया। इसी को देखते हुए अभिनेता रवि तेजा और निर्देशक हरीश शंकर ने अपनी फीस का कुछ हिस्सा फिल्म के निर्माता पीपल मीडिया फैक्ट्री को लौटा दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, मिस्टर बच्चन ने अपनी रिलीज के बाद से दुनिया भर में केवल 14 करोड़ रुपये की कमाई की है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रवि और हरीश ने नुकसान की भरपाई के लिए अपनी मर्जी से अपनी फीस का 16 प्रतिशत हिस्सा निर्माताओं को लौटा दिया है। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रवि तेजा ने चार करोड़ रुपये और हरीश शंकर ने अपनी फीस से दो करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए निर्माताओं पर बोझ कम करने का फैसला किया। मिस्टर बच्चन के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही, गाने में मुख्य महिला किरदार को आपत्तिजनक बताने के लिए फिल्म को इंटरनेट से आलोचना मिली थी। फिल्म एक ईमानदार आयकर अधिकारी की कहानी बताती है जिसका सामना जगपति बाबू द्वारा निभाए गए एक शक्तिशाली राजनेता से होता है। जहां 2018 की रेड एक बड़ी हिट थी, वहीं रीमेक का कलेक्शन बेहद निराशाजन रहा है। काम के मोर्चे पर रवि तेजा की पाइपलाइन में दो फिल्में हैं। एक का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और दूसरे का निर्देशन भानु भोगवरपु कर रहे हैं। वहीं, हरीश के पास उस्ताद भगत सिंह नाम की एक फिल्म है, जो 2016 की तमिल फिल्म थेरी की तेलुगु रीमेक है। इसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में होंगे। बता दें कि फिल्म मिस्टर बच्चन का निर्देशन जिगरथंडा और गड्डालकोंडा गणेश के सफल रीमेक का निर्देशन कर चुके निर्देशक हरीश शंकर ने किया। मिस्टर बच्चन, 2018 की हिंदी फिल्म रेड की रीमेक है। इसमें रवि तेजा के साथ भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही। सुदामा/ईएमएस 11 सितंबर 2024