राज्य
11-Sep-2024
...


देवरी ईएमएस।। सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिलारी में मुख्य सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सड़क पर डामलीकरण कराए जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोंपा है। इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देवरी में फोर लाइन से झुके हुए ग्राम सिलारी में मुख्य सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन निरंतर चालू रहता है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और ग्रामीणों एवं स्कूली छात्राओं को रोड से गुजरने में काफी कठिनाइयों एवं गिरने तक का डर बना रहता है, और इस बारिश के मौसम में कीचड़ में बहुत ही गंदगी होती है, जिसमें ग्रामीणों ने मांग की फोर लाइन से मुख्य सड़क मार्ग को सिलारी मार्ग पर डामली करन कि जाए जिससे कि आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके एवं कोई भी घटना होने से बच सकें, ग्रामीणों ने बताया की जगह-जगह गड्ढे होने से रोड के बाजू से ही मिट्टी निकालकर उखड़ गई है।मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों द्वारा फोरलाइन से मुख्य सड़क मार्ग पर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा, ज्ञापन सौंपने में सिलारी सरपंच प्रतिनिधि दिनेश लोधी,उपसरपंच राजकुमार सिंह लोधी, राजेन्द्र लोधी, यशवंत लोधी, सुरेश रजक,आदि ग्रामीण मौजूद रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस 11सितंबर24