खेल
13-Sep-2024
...


लंदन (ईएमएस)। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। शाकिब ने सरे की ओर से काउंटी चैंपियनशिप खेलते हुए सोमरसेट के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लिए हैं। इससे शाकिब ने दिखाया है कि उन्हें खेलना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहेगा। इससे पहले शाकिब ने पाक दौरे में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा। बांग्लादेश टीम को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी वह इसी फॉर्म को बनाये रखेंगे। हालांकि भारत के खिलाफ जीत हासिल करना बांग्लादेश टीम के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम अभी विश्व में शीर्ष टीमों में शामिल है। इसके बाद भी शाकिब ओरे से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। शाकिब ने भारत के खिलाफ अपनी तैयारी को और मजबूत करने के लिए ही काउंटी क्रिकेट में भाग लिया है। जहां उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि वह फॉर्म में हैं और भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 13 सितंबर 2024