खेल
13-Sep-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। जिसमें वॉन ने कहा था कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, साथ ही कहा था कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए लाभप्रद रहेगा। इस पर गावस्कर ने कहा कि अगर यह रिकॉर्ड सचिन के नाम है, तो इसमें क्या दिक्कत है। साथ कहा कि अगर इंग्लैंड कको कोई क्रिकेटर इस रिकार्ड को तोड़ता है तो इससे टेस्ट क्रिकेट को कैसे फायदा होगा ये वॉन बतायें। रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जमकर रन बनाये हैं। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए और 34 शतक लगाकर गावस्कर की बराबरी की। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में 12,402 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर आ गए हैं, और उन्होंने इस प्रकार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है। वॉन ने कहा कि रूट के पास सचिन के 15,921 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है और यह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक प्रयास रहेगा। इसी को लेकर गावस्कर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा क्या गलत हो रहा है जिसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है, तो इसे बदलने की आवश्यकता क्यों है। साथ ही उन्होंने ब्रिटिश मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह धारणा बनाई जा रही है कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को पसंद नहीं करता, जबकि भारतीय टीम हर सत्र में अन्य देशों की तुलना में अधिक टेस्ट मैच खेलती है, चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या विदेशी दौरों पर। गिरजा/ईएमएस 13 सितंबर 2024