ट्रेंडिंग
24-Jan-2026
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका इस समय प्रकृति के भीषण प्रकोप का सामना कर रहा है, जिसने मौसम वैज्ञानिकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। विंटर स्टॉर्म फर्न नामक एक अत्यंत शक्तिशाली बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते लगभग 23 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। विशेषज्ञों का दावा है कि यह तूफान पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ सकता है। यह महज सामान्य बर्फबारी नहीं है, बल्कि बर्फ, जमा देने वाली बारिश और आर्कटिक कोल्ड का एक ऐसा जानलेवा मिश्रण है, जो पूरे देश की रफ्तार को थामने की क्षमता रखता है। इस तूफान की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका प्रभाव क्षेत्र लगभग 2,300 मील लंबा है, जो टेक्सास से लेकर न्यूयॉर्क तक करीब 15 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई प्रांतीय सरकारों ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी (आपातकाल) घोषित कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी और फिलाडेल्फिया जैसे प्रमुख शहरों में पिछले चार वर्षों की सबसे बड़ी बर्फबारी होने की आशंका है। रविवार का दिन इन क्षेत्रों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, जब तूफान की तीव्रता और बर्फीली हवाओं की रफ्तार अपने चरम पर होगी। शुक्रवार से सोमवार तक चलने वाला यह सिलसिला अपने पीछे एक फुट से ज्यादा गहरी बर्फ की चादर और जानलेवा पाला छोड़ जाएगा। इस आसन्न खतरे के मद्देनजर शनिवार के लिए निर्धारित 1,400 से अधिक उड़ानें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं, जिससे डलास और फोर्ट वर्थ जैसे व्यस्ततम हवाई अड्डों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही, भारी बर्फबारी और जमने वाली बारिश के कारण बिजली की लाइनें टूटने की प्रबल संभावना है, जिससे हजारों घर कड़ाके की ठंड के बीच अंधेरे में डूब सकते हैं। इस आपदा का सबसे खतरनाक पहलू इसके साथ आने वाली पोलर वोर्टेक्स की ठंडी हवाएं हैं। शिकागो और मिडवेस्ट के इलाकों में तापमान गिरने का सिलसिला जारी है और इसके -30 से -46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इतनी भीषण ठंड में यदि कोई व्यक्ति केवल 10 मिनट के लिए भी बाहर निकलता है, तो वह फ्रॉस्टबाइट का शिकार हो सकता है। फ्रॉस्टबाइट की स्थिति में शरीर के अंग सुन्न पड़ जाते हैं और रक्त संचार रुकने से वे काले पड़ सकते हैं। गंभीर परिस्थितियों में यह अंगों को पूरी तरह नष्ट भी कर सकता है। प्रशासन ने लोगों से घरों के भीतर रहने, हीटिंग के पर्याप्त इंतजाम रखने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की है। आने वाले कुछ दिन अमेरिका के लिए सुरक्षा और उत्तरजीविता की एक बड़ी परीक्षा साबित होने वाले हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/24जनवरी2026 -----------------------------------