ग्वालियर ( ईएमएस ) | पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राकेश कुमार सगर(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी महाराजपुरा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सैंथरी तिराहे के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये कोई गंभीर घटना करने के नियत से खड़ा है। उक्त सूचना पर से एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया तो वह एक लड़का खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे लड़के को घेरकर पकड़ा और उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बिट्टू उर्फ सुरेश पुत्र श्री रामचरन जाटव उम्र 26 साल निवासी कुशवाह मार्केट डीडी नगर का होना बताया। पकड़े गये लड़के की तलाशी ली तो उसके दाहिनी तरफ कमर में एक 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला एवं कट्टे का चेम्बर खोलकर देखा तो उसमें एक जिन्दा 315 बोर का राउण्ड मिला। उक्त व्यक्ति का कृत्य 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से कट्टा व राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया । सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, प्र.आर. विमल सिंह तोमर, गोविन्द सिंह राजावत, ध्रुव गुर्जर, आर. भीकम सिंह सिकरवार, नागर सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।