बाराबंकी, (ईएमएस)कारगिल विजय दिवस की गौरवमयी स्मृति में, हमारे वीर पूर्व सैनिकों के अद्वितीय साहस, त्याग एवं राष्ट्रसेवा को सम्मानित करने के उद्देश्य से, मुख्यालय मध्य कमान और 7 कुमाऊँ के द्वारा एक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। यह कार्यकम पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कल्याण से जुड़ी समस्याओं के समाधान, पेंशन सहायता, पुनर्वास एवं सामुदायिक एकजुटता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:- > पूर्व सैनिकों का अभिनंदन एवं संवाद सत्र। > स्पर्श, ईसीएचएस, पेंशन और रोजगार से संबंधित शिकायतों का निवारण। ➤ पुनर्वास, कौशल विकास एवं रेजिमेंटल जुड़ाय। ➤ वीर नारीयों और कारगिल युध्द के दिग्गजों के लिए सम्मान और सहभागिता कार्यक्रम। इस अवसर पर मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान कारगिल युध्द के नायकों और शहीदों की वीरांगानाओं को सम्मानित किया जायेगा तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, और रायबरेली में विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में दिनांक 22 जुलाई 2025 को 201 CEDU (मिलिट्री कैंट) में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस श्रृंखला में दिनांक 26 जुलाई 2025 को स्मृतिका युध्द स्मारक लखनऊ में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की प्रतीक है। राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके जीवन को सम्मान और सहयोग से संवारे। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के सम्बन्ध में कृप्या दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, नायब सूबेदार भरत सिंह ८१६७८१२३३३ शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 16 जुलाई। 2025