क्षेत्रीय
30-Sep-2024
...


अग्रवाल प्रीमियर लीग में जेएमडी सिक्सर्स टीम रही विजेता धार (ईएमएस)। अग्रवाल समाज धार द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार रात महिलाओं व बालिकाओ के लिए अग्रवाल बालिका मंडल के तत्वाधान में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की बालिकाओं सहित महिलाओं ने सुंदर डांस की प्रस्तुति मंच पर दी गई डांस प्रतियोगिता में मिनी जूनियर बालिका में प्रथम भवी अंकित अग्रवाल,द्वितीय मायरा पीयूष गर्ग,बालक में रक्षित राकेश अग्रवाल, द्वितीय हृदान सौरभ गुप्ता, सब जूनियर बालिका में मान्या मयंक अग्रवाल,तनुष्का विवेक अग्रवाल,बालक में प्रथम दर्शील गौरव अग्रवाल,द्वितीय भाग्य अनुल सिंघल,जूनियर बालिका में प्रथम आँचल मनीष अग्रवाल, द्वितीय मिश्का गोयल,सीनियर में प्रथम नुपूर कुशल सिंघल, ईशा साकेत अग्रवाल,द्वितीय रितिशा अजय गर्ग रहे जिसके बाद डीजे नाइट का आयोजन हुआ डीजे नाइट कार्यक्रम में समाज की महिलाओं के साथ पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने ग्रुप डांस भी किया। अग्रोहा थिंकर्स ग्रुप के द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग जिसमे प्रथम टीम जेएमडी सिक्सर्स रही। जेएमडी सिक्सर्स ने 6 ओवर में 68 रन बना कर बनियावाड़ी के बहादुर टीम को 69 रन का टारगेट दिया वही सोमवार को अग्रोहा थिंकर्स ग्रुप जूनियर द्वारा अग्रवाल इंडोर फुटबॉल का आयोजन हुआ जिसमें समाज के बालक बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के सयोंजक अंकुश अग्रवाल अग्रोहा थिंकर्स ग्रुप जूनियर के ऋषभ सांघी,अनमोल अग्रवाल, रजत सांघी,अमन अग्रवाल, पुनीत गोयल,संस्कार बंसल,पुलकित गोयल,उमंग अग्रवाल, अभिषेक गोयल एवं अग्रवाल बालिका मंडल के राधिका गुप्ता,सलोनी अग्रवाल, निशी अग्रवाल, प्रकति अग्रवाल, खुशी अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, सुहानी अग्रवाल सहित समाज मौजूद था उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने दी। मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम अग्रसेन सोश्यल महिला ग्रुप द्वारा लेडिस फन फेयर, अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, अग्रवाल बालिका मंडल द्वारा बिगेस्ट फैन आफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ईएमएस, 30 सितम्बर, 2024