*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निगम क्षेत्र के 32 विद्यालयों में जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्र-छात्राओं को ग्रहण कराई गई स्वच्छता शपथ कोरबा (ईएमएस) नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 14 पंप हाउस स्थित आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई तथा शहर को साफ-सुथरा रखने, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया, वहीं निगम के 32 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशों के तहत कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडे़ का सफल आयोजन किया गया। विगत एक पखवाडे़ से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों व कार्यक्रमों की अगली कड़ी के रूप में निगम क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराए जाने एवं साफ-सफाई के प्रति उन्हें प्रोत्साहित व मार्गदर्शन करने के कार्यक्रम आयोजित किए गए। महापौर जकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पंप हाउस स्थित आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई। इसके साथ ही 32 अन्य विद्यालयों में वहां के स्थानीय पार्षदों व जन प्रतिनिधियों द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई। 01 अक्टूबर / मित्तल