नई दिल्ली (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ एक हादसा हो गया। यह किसी फिल्म की स्क्रीप्ट नहीं हकीकत में गोविंद के पैर में गोली लग गई है। यह घटना तब हुई जब वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे। गोविंदा अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गोविंदा की यह घटना एक बार फिर लाइसेंसी हथियारों के इस्तेमाल और सुरक्षा को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। भारत में कई मशहूर कलाकार हैं जो अपने पास लाइसेंसी हथियार रखते हैं। उनमें सलमान खान को 2024 में अपने पिता सलीम खान को मिली धमकी के बाद बंदूक का लाइसेंस मिल गया है। उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए लाइसेंस की अर्जी दी थी। वहीं बिग बी अमिताभ बच्चन के पास भी लाइसेंसी बंदूक है। 26/11 के मुंबई हमले के बाद, उन्होंने अपने ब्लॉग पर बताया था कि उनके पास 32 बोर की रिवॉल्वर है। अभिनेता और नेता सनी देओल भी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास रिवॉल्वर है। इसके अलावा, फिल्म सिंह साब द ग्रेट में उन्होंने अपनी निजी रिवॉल्वर का इस्तेमाल भी किया था। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन के पास भी लाइसेंसी बंदूक है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि वह अपनी लाइसेंसी बंदूक को साथ नहीं ले जाती हैं उसे वह घर पर ही रखती हैं। गोविंद के साथ हुए हादसे ने सुरक्षा के मुद्दों पर एक बार फिर से चर्चा को जन्म दिया है और यह दर्शाता है कि किस तरह कई कलाकार अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। सिराज/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024