खेल
02-Oct-2024
...


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लंबे समय बाद अपनी बेटी आयरा से मिलने का अवसर मिला। शमी इस दौरान बेहद खुश दिखे और उन्होंने बेटी को प्यार से गले लगा लिया। शमी ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा, जब मैंने उसे बहुत दिनों बाद बेटी को देखा तो ऐसा लगा जैसे समय रुक सा गया। वीडियो में शमी बेटी को सीने से लगाए प्यार लुटा रहे हैं और आयरा भी पिता के कलेजे से चिपकी हुई नजर आयी। वीडियो में दिखता है कि शमी अपने कुछ साथियों के साथ किसी मॉल में जाते हैं। वहां उनके साथ बेटी आयरा भी होती है। वह बिटिया को मनपसंद सामान दिलाते हैं। इस दौरान एक सीन आता है, जिसमें शमी हाथ में मोबाइल लिए बिटिया को गले लगाए खड़े दिखते हैं। आयरा भी अपने पापा के साथ बेहद खुश दिखी। शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां से तलाक हो गया है। हसीन ने शमी पर घरेले हिंसा के साथ ही मैच फिक्सिंग और प्यार में धोखा देने सहित कई प्रकार के आरोप लगाये थे। हसीन ने शमी के परिवार पर भी कई आरोपन लगाए थे। हालांकि शमी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद हसीन अपनी बेटी के साथ कोलकाता में रहने लगीं थीं। दूसरी ओर, शमी बंगाल टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जबकि उनका गृह राज्य उत्तर प्रदेश है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली हसीन जहां अक्सर बेटी के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहती हैं, वहीं शमी सोशल मीडिया पर कई बार बेटी से न मिल पाने की निराशा जाहिर करते रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024