व्यापार
07-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इस सप्ताह के पहले ‎दिन सोमवार को सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 75,950 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 93,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वै‎श्विक बाजार में सोने-चांदी के भाव तेज शुरुआत के बाद नरम पड़ गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 138 रुपये की गिरावट के साथ 76,005 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 172 रुपये की गिरावट के साथ 75,971 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 188 रुपये की गिरावट के साथ 93,161 रुपये पर खुला। इस समय यह 217 रुपये की गिरावट के साथ 93,132 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि बाद में भाव सुस्त पड़ गए। कॉमेक्स पर सोना 2,671.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,667.80 डॉलर प्रति औंस था। ‎फिलहाल यह 3.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,664.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32.45 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 32.39 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 32.33 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/07अक्टूबर ---