राज्य
30-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रानी बाग में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग के मामले में कौशल चौधरी-बंबीहा गिरोह के दो शार्पशूटर्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने इन दोनों शार्पशूटर्स के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक सिंगल शॉट फायरआर्म और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर्स की पहचान बिलाल अंसारी और शोहेब के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया, 28 और 29 अक्टूबर की दरमियानी रात सूचना मिली कि शूटर अपने साथियों से मिलने के लिए ककरोला इलाके में आएंगे। इसके बाद नजफगढ़ की ओर जाने वाले ककरोला ड्रेनेज रोड के पास एक जांच चौकी बनाई गई और देर रात करीब सवा दो बजे पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर दो लोगों को आते हुए देखा। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी को मोड़कर वापस भागने की कोशिश की और इसी दौरान वह गिर गया। जब टीम ने उन्हें घेर लिया तो उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाल ली और उनमें से एक ने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक बिजनेसमैन के घर हुई फायरिंग में यह दोनों शामिल थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने घर के बाहर एक पर्ची भी छोड़ी थी, जिस पर कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग का नाम लिखा था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/30/अक्टूबर/2024