-प्रदेश में अभी 5.60 करोड़ वोटर, 40 मतदान केंद्र खत्म, 532 नए बनाए गए भोपाल (ईएमएस)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद छह लाख 50 हजार 740 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इसमें दूसरे राज्यों या शहरों में शिफ्ट होने वाले और ऐसे मतदाता शामिल हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। इसके बाद अब 228 विधानसभा सीट पर मतदाताओं से नाम जुड़वाने, नाम कटवाने और शिफ्ट हो चुके या मृत हो चुके वोटर्स के नाम हटवाने का काम शुरू हुआ है। इसके लिए राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए कहा गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चूंकि विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं। इसलिए इन दोनों सीट पर अभी मतदाता सूची संशोधन का काम नहीं हो रहा है। प्रदेश के 230 में से 228 विधानसभा क्षेत्रों में 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने और शिफ्ट होने की स्थिति में संशोधन की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बीएलओ आफ लाइन आवेदन भी लेंगे। आनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था भी चुनाव आयोग द्वारा लागू रखी गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। विनोद/ 30 अक्टूबर/2024