मनोरंजन
04-Nov-2024
...


मुंबई (ईएमएस) । हर साल की तरह इस बार अभिनेता गोविंदा दिवाली पार्टी में शामिल नहीं हो पाए। उन्हे डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी थी। यह जानकारी सोशल मीडिया पर उनकी पतनी सुनीता गोविंदा ने दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी सुनीता गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने गोविंदा गलती से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर घायल हो गए थे। इस वीडियो में सुनीता को अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, सर एकदम ठीक हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का बोला है, इसलिए वह इस साल दीपावली नहीं मना रहे हैं, सिर्फ मैं बच्चों के साथ मना रही हूं। बता दें कि अक्टूबर को यह घटना उस समय हुई जब गोविंदा अपने घर में अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे। गोली चलने से उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। अभिनेता को 4 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, और उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी। अस्पताल के बाहर व्हीलचेयर पर बैठे गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रशासन, पुलिस और एकनाथ शिंदे को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है। आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय माता दी। गोविंदा ने गोली चलने की घटना को याद करते हुए कहा, यह एक गहरी चोट थी, और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो। मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था, और सुबह करीब 5 बजे गोली चल पड़ी। मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा। मेरे डॉक्टर मेरे साथ थे और उन्होंने मेरी मदद की। सुदामा/ईएमएस 04 नवंबर 2024