-सिर पर टोपी पहने और एक सॉफ्ट टॉय के पास सुकून से लेटा दिखा नई दिल्ली,(ईएमएस)। स्पेनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस के घर खुशियों ने फिर दस्तक दी है। उनका परिवार और बड़ा...और खुशहाल हो गया है। 50 साल के मशहूर सिंगर एनरिक और 44 साल की फॉर्मर टेनिस स्टार एना कोर्निकोवा चौथी बार माता-पिता बने हैं। 17 दिसंबर को कपल ने अपने चौथे बच्चे का जोरदार स्वागत किया। इस खुशखबरी को उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट कर फैंस के साथ शेयर किया। एनरिक ने पोस्ट में अपने लाडले बच्चे की पहली झलक दिखाई। फोटो में उनका न्यू बॉर्न बेबी कंबल में लिपटा हुआ था, सिर पर टोपी पहने और एक सॉफ्ट टॉय के पास सुकून से लेटा दिखा। पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा- मेरा सनसशाइन। साथ ही जन्म की तारीख बताई कि वह 12 दिसंबर को पैदा हुआ। एनरिक ने ये गुड न्यूज 10 दिनों तक फैंस से छुपा कर रखी थी। हालांकि सिंगर ने अब भी अपने बच्चे के जेंडर या नाम के बारे में नहीं बताया है। वो लड़का है या लड़की ये भी अभी तक कपल ने सीक्रेट रखा है। एनरिक और एना के पहले ही तीन बच्चे हैं। कपल ने 16 दिसंबर 2017 को जुड़वां बच्चों निकोलस और लूसी का स्वागत किया था, जबकि बेटी मैरी का जन्म 30 जनवरी 2020 को हुआ था। इसके चार साल बाद अब चौथे बच्चे ने उनकी जिंदगी में कदम रखा। कपल की खुशी सातवें आसमान पर है। पत्नी की प्रेग्नेंसी को लेकर सिंगर काफी अलर्ट थे उन्होंने अपना टूरिंग शेड्यूल कम कर दिया था ताकि वे परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें। उन्हें टूर पर जाना पसंद है, लेकिन अब परिवार से दूर जाना उनके लिए मुश्किल है। उनके लिए एक अच्छा पिता बनना बहुत अहम है। बता दें एनरिक और एना की लव स्टोरी दिसंबर 2001 में एनरिक के म्यूजिक वीडियो एस्केप के सेट पर हुई थी। अगस्त 2002 में दोनों म्यूजिक अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर साथ नजर आए, जिससे उनके रिश्ते पर मुहर लग गई। आज तक कपल ने शादी नहीं की है, लेकिन उन्हें साथ रहते 25 साल होने वाले हैं। सिराज/ईएमएस 23दिसंबर25