मनोरंजन
23-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बेटे के जन्म के एक महीने बाद बॉलीवड अभिनेता विक्की कौशल ने पहली बार सार्वजनिक मंच से पिता बनने के अपने अनुभव साझा किए। दिल्ली में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में विक्की कौशल को उनकी फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के दमदार किरदार के लिए ‘एक्टर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला। यह अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने इसे अपनी फैमिली और अपने नवजात बेटे को समर्पित किया। स्टेज पर भावुक होते हुए विक्की ने कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पिता बनने के बाद यह पहला मौका था जब वह काम के सिलसिले में शहर से बाहर आए थे और यह अनुभव उनके लिए आसान नहीं था। विक्की ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जब उनका बेटा बड़ा होगा और यह पल देखेगा, तो अपने पिता पर गर्व महसूस करेगा। उनकी यह बात सुनकर समारोह में मौजूद लोग भावुक हो गए। विक्की ने पितृत्व के अनुभव को ‘जादुई’ और ‘ब्लिसफुल’ बताया। उन्होंने कहा कि अभी सब कुछ नया है और फिलहाल किसी तरह की चुनौती महसूस नहीं हो रही। उनके मुताबिक, यह एहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है और वह खुद को बेहद खुशकिस्मत मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा परिवार इस नए मेहमान के आने से खुश है और यह अवॉर्ड उनकी पूरी फैमिली के लिए, खासकर उनके बेटे के लिए है। समारोह के दौरान एक हल्के-फुल्के सवाल पर विक्की ने सभी को हंसा दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने डायपर बदलना सीख लिया है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब वह एक्टिंग से बेहतर डायपर बदल लेते हैं। उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इसे बेहद क्यूट और दिल छू लेने वाला बताया। गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बड़वारा में बेहद निजी समारोह में शादी की थी। दोनों ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा है। बेटे के जन्म की खुशखबरी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी, जिस पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने बधाइयां दीं।वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की के लिए साल 2025 बेहद सफल रहा। उनकी फिल्म ‘छावा’ ने दुनियाभर में 807 करोड़ रुपये की कमाई की और यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही। अब वह संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों निजी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहे हैं। 7 नवंबर 2025 को विक्की और कैटरीना कैफ के घर बेटे का जन्म हुआ, जिसके बाद से कौशल परिवार में खुशियों का माहौल है। सुदामा/ईएमएस 23 दिसंबर 2025