मनोरंजन
04-Nov-2024
...


मुंबई (ईएमएस) । बीते दिनों काली पूजा का त्योहार बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपनी चचेरी बहन तनिषा मुखर्जी के साथ मनाया। इस समारोह में उनकी करीबी दोस्त काजोल भी शामिल हुईं। इस अवसर पर दोनों बहनें बेहद खूबसूरत नजर आईं। एक्ट्रेस रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैंगनी रंग के भारतीय परिधान में नजर आ रही हैं, जिसमें सुनहरे और सफेद रंग की डिटेलिंग की गई है। इस वीडियो में रानी, काजोल की छोटी बहन तनिषा और अन्य दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। काली पूजा, हिंदू देवी काली को समर्पित है, जिसे हिंदू कैलेंडर के अश्वयुज या कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, मिथिला, झारखंड, ओडिशा, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले महीने दुर्गा पूजा के दौरान भी रानी, काजोल और तनिषा को एक साथ देखा गया था। इस दौरान, बहनों को सिंदूर खेला जैसे शुभ कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए देखा गया था। रानी मुखर्जी की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो वह जल्द ही “मर्दानी” के नए भाग में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की घोषणा 22 अगस्त को की गई थी। यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस ने यूट्यूब पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें पहले भाग की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। “मर्दानी” 2014 में रिलीज हुई थी, और इसका दूसरा भाग “मर्दानी 2” 2019 में आया था। “मर्दानी” की कहानी शिवानी शिवाजी रॉय नामक एक जिद्दी पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अपहृत किशोरी के मामले को सुलझाने के प्रयास में मानव तस्करी के रहस्यों का पता लगाती है। पहले भाग का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, जिसमें जीशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन और सानंद वर्मा जैसे अभिनेता भी सहायक भूमिकाओं में थे। “मर्दानी 2” में रानी ने एक बार फिर अपने किरदार शिवानी को दोहराया है। इस बार उनकी कहानी एक 21 वर्षीय बलात्कारी और हत्यारे के खिलाफ है, जिसका किरदार विशाल जेठवा ने निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन ने किया था। सुदामा/ईएमएस 04 नवंबर 2024