17-Nov-2024
...


:: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के बीके करुणा भाई के आतिथ्य में मीडिया परिसंवाद :: इन्दौर (ईएमएस)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव एवं मीडिया विंग के प्रमुख बीके करुणा भाई ने कहा कि सनातन धर्म और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए 85 वर्ष पुरानी संस्था का विस्तार अब तक 137 देशों में हो गया है। 8500 से अधिक शाखाओं में भारतीय पुरातन संस्कृति की पुनर्स्थापना और आत्मीय शान्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बीके करुणा भाई ओम शान्ति भवन, न्यू पलासिया में राष्ट्रीय विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित परिसंवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद अपने-पराये की व्याख्या प्रत्येक इंसान भली-भांति समझ गया है। अब हमें समझना होगा कि सिर्फ अपना कर्म ही अपना सच्चा साथी है। मीडियाकर्मी स्वयं की आत्मा की शक्ति को जागृत कर सुख, शांति और समृद्धि की राह समाज को दिखाए। मीडिया विंग प्रमुख ने सभी मीडियाकर्मियों को वर्ष में दो मर्तबा माउंट आबू में आयोजित होने वाली मीडिया कांफ्रेंस का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मप्र-छग की जोन इंचार्ज राजयोगिनी डॉ. आरती दीदी ने कहा कि वर्तमान दौर में मीडिया में नकारात्मक ख़बरों को अधिक स्थान मिल रहा है। आध्यात्मिक और सकारात्मक ख़बरों के प्रकाशन का समाज में बेहतर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ है ऐसे में समाज के अन्य स्तंभों की गतिविधियों पर नज़र रखना और उसे सही दिशा देना भी बेहद जरूरी है। अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारी मेघना जैन ने कहा कि आधुनिक तकनीक अपने साथ विषमता भी लाती है। एआई के दौर में ओरिजनलिटी पीछे छूटती जा रही है क्योंकि एआई पर जो दर्ज कर दिया गया है वही दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मीडियाकर्मी को राजयोग का अभ्यास करना चाहिए ताकि उनके गुणों में वृद्धि हो सके। ओम शांति पत्रिका के प्रधान संपादक ब्रह्मा कुमार गंगाधर भाई ने कहा कि मीडियाकर्मी समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। राष्ट्रीय विकास में मीडिया की जिम्मेवारी उठाने के लिए पत्रकार बंधुओ को तत्परता से अपना कार्य करना होगा। कार्यक्रम को पूर्व कुलपति डॉ. मानसिंह परमार, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, अर्जुन सिंह बघेल, स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, मीडिया को-ऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी चंदा बहन, स्टेट को-ऑर्डिनेटर मीडिया विंग आशीष गुप्ता ने भी संबोधित किया और कार्यक्रम का संचालन दिव्या विजयवर्गीय ने किया। अंत में डॉ. गौतम कोठारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी मीडियाकर्मियों का माला एवं दुपट्टों से स्वागत किया। ब्रह्माकुमार अविनाश भाई ने गीत प्रस्तुत किया। उमेश/पीएम/17 नवम्बर 2024