04-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया अब गति पकड़ रही है। विद्यार्थी और अभिभावक पिछले एक महीने से प्रवेश के लिए प्रयास कर रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 11 में सीधे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या की घोषणा की है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 3 लाख 2 हजार 61 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है। इनमें से 2 लाख 31 हजार 456 विद्यार्थियों ने कैप के तहत और 70 हजार 605 विद्यार्थियों ने कोटा सेक्शन के तहत प्रवेश प्राप्त किया है, ऐसा शिक्षा निदेशक डॉ. महेश पालकर ने कहा। - प्रवेश के आंकड़े राज्य में 9 हजार 435 जूनियर कॉलेज हैं, जिनकी राज्य भर में 19 हजार 324 शाखाएं हैं। इनमें से 29 शाखाओं में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को आवंटन मिला, जबकि उन शाखाओं में प्रवेश क्षमता के 80 से 99 प्रतिशत विद्यार्थियों को 2 हजार 489 शाखाओं में आवंटन मिला। साथ ही, 1 हजार 888 शाखाओं में प्रवेश क्षमता का 60 से 79 प्रतिशत, 3 हजार 505 शाखाओं में प्रवेश क्षमता का 40 से 59 प्रतिशत और 10 हजार 278 शाखाओं में प्रवेश क्षमता का 1 से 39 प्रतिशत आवंटित किया गया है। - शाखाओं द्वारा प्रवेश वहीं, जूनियर कॉलेजों की 9 हजार 20 शाखाओं में उन शाखाओं की क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। शेष 10 हजार 304 शाखाओं में प्रवेश की क्षमता से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। 2 जुलाई तक, नियमित राउंड एक में छात्रों ने प्रवेश सुरक्षित कर लिया है। जिसमें से, कैप राउंड के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 456 प्रवेश हुए हैं। साथ ही, प्रबंधन, आंतरिक संस्था, अल्पसंख्यक आदि कोटे से 70 हजार 605 प्रवेश हुए हैं। वर्तमान में, 3 लाख 2 हजार 61 प्रवेश हुए हैं। स्वेता/संतोष झा- ०४ जुलाई/२०२५/ईएमएस