-जंगल से भटक कर पहुंचा था, रामनगर के कुआं गांव में 11 केवी लाइन की चपेट में आया सतना (ईएमएस)। मैहर और शहडोल जिले के सीमाई इलाके में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार सुबह 11 केवी लाइन के नीचे खेत मे पड़ा पाए जाने के बाद हडक़ंप मच गया। खबर मिलते ही मैहर कलेक्टर, एसडीएम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत शहडोल जिले के सीमाई गांव मझटोलवा कुआं में खेत के ऊपर से गई 11 केवी विद्युत लाइन ने एक हाथी की जान ले ली। हाथी अर्ध वयस्क था। उसका शव संतोष द्विवेदी नामक ग्रामीण के खेत मे तार के नीचे पड़ा पाया गया। ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना सुबह हाथी का शव पड़ा देख ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों के अलावा राजस्व अधिकारियों को भी दी। सूचना मिलने पर मैहर कलेक्टर रानी बाटड एसडीएम के साथ खुद मौके पर पहुंचीं।