रूसी सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने की किम जोंग उन से मुलाकात प्योंगयान,(ईएमएस)। उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन ने रूस के रक्षा प्रमुख से मुलाकात की और कहा कि उनका देश यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में रूस का हमेशा समर्थन करता रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्री के नेतृत्व में रूसी सैन्य प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरिया पहुंचा। उत्तर कोरिया ने पिछले माह यूक्रेन से लड़ने रूस में हजारों सैन्यबल भेजे थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे सहयोग को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ने के बीच रूसी रक्षा मंत्री यहां पहुंचे। रिपोर्ट में बताया गया है कि किम और बेलौसोव ने बैठक में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में तेजी से बदलते माहौल के मद्देनजर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और प्रत्येक देश की संप्रभुता, सुरक्षा संबंधी हितों एवं अंतरराष्ट्रीय न्याय की रक्षा करने पर संतोषजनक रूप से सहमत हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किम ने कहा कि उत्तर कोरिया साम्राज्यवादियों के आधिपत्य स्थापित करने के प्रयासों से रूस की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की रूसी संघ की नीति का हमेशा समर्थन करेगा। उत्तर कोरिया ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का समर्थन किया है। सिराज/ईएमएस 30नंवबर24