सामुहिक विवाह समाज में सामुहिक एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है- चौकसे भोपाल (ईएमएस)। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज मप्र व एलएनसीटी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को कलचुरि समाज के निशुल्क: विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े अग्नि के फेरे लेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। सम्मेलन में आकर्षण का केन्द्र 11 दुल्हों की सामुहिक बारात रही जिसमें दुल्हे अलग-अलग घोडे पर सवार हुए तो आयोजक डीजे, ढोल की ताल पर जमकर झूमे। बारात का जगह-जगह फूलों से स्वागत हुआ तो मन लुभावनी आतिशबाजी ने सबका मनमोह लिया। तत्पश्चात मंगलगीतों के साथ दुल्हे विवाह स्थल पर पहुंचें जहां सुसज्जित स्टेज पर 11 दुल्हों ने अपनी दुल्हनों को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी बनाया। आयोजन स्थल पर अलग-अलग जोड़ों के लिए अलग-अलग वेदियां बनाई गई थीं, जहां उनके पाणिग्रहण, भांवर समेत सभी विवाह संस्कार संपन्न हुए। फेरे लेने के बाद में नवदंपत्तियों को लक्ष्मीनारयण भगवान की फोटो फ्रेम और वैवाहिक प्रमाण पत्र सौंपकर उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर नवदंपत्तियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। शादियों में कम खर्च का दिया संदेश अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एलएनसीटी ग्रुप के चैयरमेन जय नारायण चौकसे ने मंच पर बोलते हुए कहा कि सामुहिक विवाह कि इस परंपरा को हम आगे बढाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे हम आने वाले समय में हम गरीब, अमीर, बुद्धजीवी सामाजिक बंधुओ से कहेंगे कि आप अपने बच्चों की शादी तय कर ले और उसके बाद हमसे बात कर ले हम एक निश्चित तिथी तय कर पूरे कलचुरि समाज के साथ मिलकर उनका विवाह करायेंगे ताकि उन्हें एक समान दर्जा मिले। सामूहिक विवाह समाज में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है। यह सभी परिवारों को एक साथ आने का मौका देता है और सामाजिक जुड़ाव को मजबूती देता है। मंत्री दिलीप जायसवाल ने लोगों से रात की अपेक्षा दिन में शादी करने की अपील की जिससे शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च रुकेगा। उन्होने युवाओँ को अपने माता पिता का सदैव सम्मान करने की नसीहत भी दी। उन्होने स्वेच्छानुदान से 11-11 हजार रुपये प्रत्येक जोडो को देने की घोषणा भी की। मंत्री विश्वास सारंग ने कलचुरि समाज और एलएनसीटी ग्रुप को सामुहिक विवाह के आयोजन पर बधाई दी और कहा कि हम अपने-अपने समाज में पूरी तरह से सक्रीय रहे और समाज का उन्नय करें हमारी आने वाली पीढी हमारे तीज- त्यौहार, संस्कृति से जुडे। महापौर श्रीमती मालती राय ने समाजिक बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को यह शिक्षा दे कि अपने लिए तो सब करते है लेकिन हम दूसरों के लिए करें जिससे हमारा जीवन सार्थक हो, युवा सामुहिक विवाह सम्मेलन में बढचढकर शामिल हो। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों से वे सनातन, संस्कृति के प्रति युवाओँ को जागरुक करते है जिससे वे अपनी संस्कृति को पहचाने। मंच कार्यक्रमों को जरिए प्राकृति के संबर्धन और सरक्षण के लिए पौधारोपण, गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण, कुरितियों को दूर करने का संदेश भी देता है। अतिथियों द्वारा मंच पर डीफ क्रिकेट टीम के कप्तान अमन चौकसे को शाल-श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। उपहारों की कर दी बौछार कलचुरि समाजिक बंधुओं की सहभागिता से वर-वधु को शादी का जोडा जिसमें (सूट पगडी, लहंगा, साडी, मैकअप का सामान इत्यादि), सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल- बिछुडी, पलंग, रजाई-गद्दे, स्टील अलमारी, फ्रीज, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, कूलर, मिक्सी, कुकर, घडी, ओवन, इलेक्ट्रिक प्रेस, स्टील की पानी की टंकी, परात, किचन के बर्तन सहित गृहस्थी का आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। ये अतिथी हुए शामिल- माननीय मंत्री विश्वास सारंग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्रालय, महापौर मालती राय, सम्मेलन के प्रमुख समन्वयक जय नारयण चौकसे, श्रीमती पूनम चौकसे, मुख्य समन्वयक कल्पना आईडी राय, सह समन्वयक एमएल राय, कौशल राय, हरीश मालवीय, राजाराम शिवहरे, एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, एग्जीक्युटिव डायरेक्टर डॉ. श्वेता अनुपम चौकसे, एग्जीक्युटिव डायरेक्टर पूजाश्री चौकसे, वीरेन्द्र पप्पू राय, डीपी गुप्ता, प्रकाश मालवीय, जीसी जायसवाल, पीडी राय, श्रीमती राज कुसुम राय, सुरेश कुमार मालवीय, सतीश कुमार आर्य, पीसी मालवीय, आईडी राय, अशोक शिवहरे, सुशीला चौकसे, संजय चौकसे, प्रमोद राय, अशोक राय, प्रकाश राय, राजेश राय, डॉ. संदीप शिवहरे, वीरसिंह राय, लक्ष्मीनारायण चौकसे, संजय चौकसे, विपिन चौकसे, अमरीश राय, पवन चौकसे, सहित बडी संख्या में कलचुरि कलार समाज के गणमान्य जन शामिल हुए और वर-वधु के जोडो को आशीर्वाद दिया।