क्षेत्रीय
10-Jan-2025
...


- ट्रक की जोरदार टक्कर से बस बुरी तहर से क्षतिग्रस्त, अपनी लेन छोड़ दूसरे रोड पर पहुंची भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में जहॉ ट्रक बस को दूर तक घसीटते ले गया वहीं बाद में बस बुरी तहर से क्षतिग्रस्त, अपनी लेन छोड़ दूसरे रोड पर पहुंच गई। दर्दनाक हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई, वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 45 से अधिक स्टूडेंटस कॉलेज के 4 स्टॉफ मेंबर के साथ बस से आइसर कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। जैसै ही बस निफ्ट कॉलेज के पास भौरी पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक नंबर आरजे 17 जीए 8818 के चालक ने बटक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालने के प्रयास शुरु करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहीं तुरंत ही 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक हादसे में बिरसिंहपुर पाली के रहने वाले स्टूडेंट विनीत साहू की मौत हो गई। वहीं विमल यादव एवं छात्र शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है की 29 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, और बस में सवार 13 लोग पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं अन्य को मामूली चोंटे आई है। प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था, जिसने सही स्पीड से जा रही बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है, ओर नंबर के आधार पर फरार आरोपी ड्राइवर की पहचान जुटाई जा रही है। जुनेद / 10 जनवरी