वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अवैध चाइनीज/नायलॉन मांझा बेचने वाले युवक बरकत अली पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी- A-39/198 माली बाग सरैया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को अवैध चाइनीज/नायलॉन मांझा वजन 28.300 किलोग्राम के साथ माली बाग मैदान हाजीकटरा के पास से दिनांक 20 दिसंबर,2025 समय 19:30 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मुखबिर की सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस टीम ने माली बाग मैदान हाजी कटरा के पास समय करीब 19:30 बजे अवैध चायनीज मांझा बेचने वाले 28 वर्षीय युवक बरकत अली पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी A39/198, माली बाग सरैया को एक सफेद बोरी में मांझा के साथ गिरफ्तार किया । बरामद अवैध चायनिज माझा को इलेक्ट्रानिक तराजू में तौला गया तो कुल 28 किलो 300 ग्राम पाया गया, जो पर्यावरण और मानव जीवन के लिए खतरनाक माना जाता है। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पतंग उड़ाने के मौसम में इससे अच्छी कमाई के लोभ में बिक्री कर रहा था। पुलिस कार्यवाही में सुप्रीम कोर्ट और एनएचआरसी के दिशानिर्देशों का पालन किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी प्रतिबंधित वस्तुओं की खरीद-बिक्री न करें । डॉ नरसिंह राम/ 22 दिसम्बर /2025