क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी(ईएमएस)। जिले के ग्राम सीतागांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग और सुरक्षा बलों की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। विरोध के दौरान कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडे भी उठाए, जबकि बड़ी संख्या में महिलाएं सबसे आगे खड़ी होकर प्रशासन का सामना कर रही थीं। जानकारी के अनुसार, सुबह राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर वन भूमि पर बने 13 मकानों और झोपड़ियों को तोड़ने पहुंची। जैसे ही जेसीबी से मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, वहीं विवाद खड़ा हो गया और धीरे-धीरे पूरा गांव टीम के आसपास इकठ्ठा हो गया। स्थिति बिगड़ने पर भारी संख्या में सुरक्षा बल बुलाए गए, लेकिन तब तक ग्रामीण और भी आक्रोशित हो चुके थे। महिलाएं पत्थर लेकर सुरक्षा बलों की ओर दौड़ पड़ीं, जिससे कई जवान घायल हो गए। तनावपूर्ण हालात लगभग एक घंटे तक जारी रहे। बाद में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और कार्रवाई सुचारू रूप से करने के लिए और सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 दिसम्बर 2025