सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब आगे टेस्ट में अवसर मिलने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही कहा कि उन्हें इस साल के अंत में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने को भी नहीं मिलेगा। गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैं रोहित को इंग्लैंड जाते हुए नहीं देखता। रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के मामले में असफल रहे थे। इसी कारण वह अंतिम टेस्ट से स्वयं ही हट गये थे। रोहित ने हालांकि अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही है पर गिलक्रिस्ट के अनुसार अब उनका टेस्ट करियर समाप्त हो गया है। वहीं एकदिवसीय को लेकर इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। इससे उनकी आगे की राह तय होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शायद उसे चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता मिलेगी पर ये भी हो सकता है कि उसे इसमें खेलने का अवसर ही नहीं मिले। उन्होंने कहा कि हाल में जिस प्रकार का रोहित का फार्म रहा है उससे उनका चयन आसान नहीं होगा। रोहित ने पिछले14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से केवल 619 रन टेस्ट में बनाए हैं। उनका हालांकि एकदिवसीय में प्रदर्शन ठीक रहा है। उन्होंने साल 2023 से 29 पारियों में 52.29 के औसत और 119.35 के स्ट्राइक रेट से 1412 रन बनाए हैं। रोहित का एकदिवसीय करियर लंबा हो सकता है क्योंकि वह पहले ही टी20ई से संन्यास ले चुके हैं। गिरजा/ईएमएस 11 जनवरी 2025