मुम्बई (ईएमएस)। मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर लोकप्रिय वरुण चक्रवर्ती के पास इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का अवसर है। भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी होगी। वरुण को विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 टीम में जगह मिल सकती है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस स्पिनर ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु के लिए 52 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी काफी अच्छा रहा है। स्पिनर कुलदीप यादव हर्निया सर्जरी से उबरने के अभी भी प्रतिस्पर्धी मैचों में वापसी नहीं कर पाये हैं। ऐसे में वरुण के पास इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनाने का मौका है। वहीं केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों से आराम दिया जाएगा, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें तरोताजा रखने का फैसला किया गया है। हुल को आराम दिए जाने का मतलब यह भी है कि भारत 6-12 फरवरी तक नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों में उनके लिए बैक-अप खिलाड़ी चुनने जा रहा है। गिरजा/ईएमएस 11 जनवरी 2025