नई दिल्ली,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट ने पहले ही दिन अर्धशतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 67वां अर्धशतक था। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। एक अर्धशतक और बनाते ही रूट सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जबकि अगली फिफ्टी उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी बनाने वाला बल्लेबाज बना देगी। सिडनी में अर्धशतक बनाते ही रूट ने वेस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट में 66 अर्धशतक बनाए थे। वहीं रूट के बल्ले से 67वां टेस्ट अर्धशतक निकला। अब रूट की नजरें सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने पर होंगी। दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 68 फिफ्टी के साथ सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहा था। सचिन के बाद इस लिस्ट में रूट का ही नाम है। रूट जल्द ही सचिन के इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर सबसे ऊपर अपना नाम दर्ज करा लेंगे। टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज 68 – सचिन तेंदुलकर 67 – जो रूट* 66 – शिवनारायण चंद्रपॉल 63 – राहुल द्रविड़ 63 – एलन बॉर्डर 62 – रिकी पोंटिंग रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। सचिन के टेस्ट में 119 बार 50+ स्कोर बनाया। वहीं, जो रूट ठीक उनके पीछे दूसरे स्थान पर हैं। रूट अब तक 107 बार इस फॉर्मेट में 50+ स्कोर बना चुके हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकलते रहे तो आने वाले कुछ मुकाबलों में वह सचिन का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर– 119 जो रूट – 107* जैक्स कैलिस – 103 रिकी पोंटिंग – 103 राहुल द्रविड़ – 99 सिराज/ईएमएस 05 जनवरी 2026