क्षेत्रीय
14-Jan-2025


हजारीबाग(ईएमएस)।पर्यटन विभाग के तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर बरकट्ठा सूरज कुंड मेला में एक दिवसीय पतंग महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बरही जोहन टुडू के द्वारा किया गया।इस दौरान उपस्थित बच्चो के बीच 200 पतंग का वितरण किया गया।पर्यटन विभाग द्वारा ए श्रेणी में नामित हजारीबाग के बरकट्ठा में सूरज कुंड परिसर पर हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर मेला तथा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।मौके पर जिला परिषद सदस्य अंचल अधिकारी बरकट्ठा,स्थानीय मुखिया समेत मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/14जनवरी25