क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | एसोसिएशन आफ ग्वालियर यूथ सोसायटी की ओर से 31 जुलाई को शाम 6.30 बजे से मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन डीडी माल में किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के कलाकारों द्वारा रफी साहब के एकल और युगल गीत महिला और पुरुष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ट्ठल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम एक टीम गठित की गई है। इसमें आयोजन समिति के संरक्षक सुरेश गुप्ता, पदाधिकारी पार्षद अंकित कट्ठल, डा. मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, अशोक जैन, डा. विशाल जैन, मनोज कुचिया, मुकेश गुप्ता को शामिल किया गया है।