ग्वालियर ( ईएमएस ) | भितरवार में पिछले माह हुए धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा देवी देवताआरों का अपमान करने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न करने से नाराज हिंदू महासभा 18 जुलाई को 12 बजे डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी। हिमस पदाधिकारियों ने 23 को बीजेपी बेशर्म जन पार्टी के पोस्टर लगाएगी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो 1 अगस्त को हिंदू विरोधी नीतियों के कारण मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की घोषणा की है। उनका कहना था कि देवी देवताओं का अपमान करने वालों को गिरफ्तार करने से पुलिस क्यों हिचकिचा रही है। एक तरफ खाली खजाने को भरने के लिए मंदिरों की जमीनों को शासन बेचने की कोशिश कर रहा है, दूसरी तरफ भूमाफिया जमीनों को कब्जा रहे हैं। मंदिरों का जीर्णोद्धार या पुनरुद्धार करने वालों से प्रशासन सामान जब्त करा लेता है, जो निंदनीय है।