16-Jan-2025
...


दोस्त की प्रेमिका से प्रेम करना विनीत की हत्या की वजह बनी विनीत का शव, चप्पल, टूटा मोबाइल व हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक बरामद हरिद्वार (ईएमएस)। सिडकुल पुलिस ने लापता युवक विनीत की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या का खुलासा कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मृतक का मित्र अंकुश शामिल है। हत्या की वजह अंकुश की प्रेमिका से विनीत से दोस्ती होने के बाद अंकुश से बात करनी छोड़ दी थी। इस बात की जानकारी लगते ही अंकुश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत विनीत की हत्या का ताना बाना बुनकर पार्टी के बहाने ले जाकर शराब पीलाकर चाकू से गला रेत कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से लापता युवक का शव और हत्या इस्तेमाल चाकू, बाइक, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल, दो चप्पले आदि बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 15 जनवरी 25 को बिजेन्द्र पाल निवासी काकड़ा जिला मुजफ्फरनगर यूपी ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका बेटी विनीत जोकि सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता था। विनीत 12 जनवरी की शाम को सब्जी लेने के लिए मार्किट गया था, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनीत की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लापता युवक के दोस्तों से सम्पर्क कर पूछताछ की गयी, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं लग सकी। पुलिस ने करीब 100 से अधिाक सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश की गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस को तलाश के दौरान मालूम हुआ कि घटना वाले दिन विनीत को बाइक पर तीन युवकों के साथ देखा गया था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के प्रयास किये गये तो उनकी पहचान अंकुश, सचिन और जॉनी ऊर्फ अनंत के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। शुरूआती पूछताछ दौर में तीनों युवक पुलिस को गुमराह करने करने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो तीनों ने लापता युवक विनीत की गुमशुदगी से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि विनीत उनके साथ था और उन्होंने विनीत को शराब पिलाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर शव को छुपाने की जानकारी दी। कप्तान ने बताया कि इस खुलासे के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को साथ लेकर उनकी निशानदेही से सिडकुल थाना क्षेत्र डेंसो चैक हेमा कंपनी से होते हुए कृष्णा गार्डन को जाने वाली कच्ची सड़क में पड़े निर्माणाधीन सामग्री बजरी के पास से झाड़ी से विनीत का शव, हत्या में इस्तेमाल चाकू, उसकी चप्पल, टूटा हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अंकुश पुत्र सुशील निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुभाष एनक्लेव मुंजाल ऑटो कम्पनी के सामने सिडकुल हरिद्वार, सचिन पुत्र रामनिवास निवासी उपरोक्त और जॉनी ऊर्फ अनंत पुत्र जितेंद्र निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव विहार कॉलोनी निकट हेमा कंपनी सिडकुल हरिद्वार बताया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विनीत की हत्या की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि अंकुश एवं सचिन एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा मीनाक्षी पॉलीमर कम्पनी सिड़कुल में कार्य करते हैं और सचिन, अंकुश के मकान सुभाष एंक्लेव सिडकुल में किराये पर रहता है। मृतक विनीत विक्टोरिया कम्पनी में कार्य करता था तीनों आपस में बढ़िया दोस्त थे। मृतक विनीत मुख्यतः अंकुश का दोस्त है। एक दिन अंकुश का फोन अचानक बन्द होने पर उसने मृतक विनीत के फोन से अपनी महिला मित्र को फोन किया। जिससे महिला का मोबाइल नम्बर मृतक विनीत के पास आ गया। उन्होंने बताया कि एक दिन उसने मौका पाकर अंकुश की महिला मित्र से बात की और उसे अपनी बातों में उलझा लिया धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत लंबी होने लगी और दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गए। जैसे-जैसे यह बातचीत बढ़ने लगी वैसे-वैसे अंकुश की महिला मित्र ने अंकुश से बात करना कम कर दिया और लास्ट में अंकुश से बातचीत बंद हो गई। इसी बात से नाराज अंकुश ने विनीत को ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला। उन्होंने बताया कि प्लान के मुताबिक विनीत को पार्टी करने के नाम पर अपने साथ मोटरसाइकिल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई फि़र चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में डाल दिया और मोबाइल फोन को कलियर ले जाकर तोड़कर नहर में फेक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल केक बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी, उप निरीक्षक महिपाल सैनी, उप निरीक्षक इंद्र सिंह, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद और कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे। (फोटो-07) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 जनवरी 2025