कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बरपाली की स्व-सहायता समूह की महिला वर्मी कंपोस्ट का भुगतान नहीं मिलने से परेशान हैं। समूह ने इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की है। महिलाओं ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो साल पहले खुद के खर्च से गोबर खरीदी कर खाफ बनाने का काम किया गया था। इसके एवज में ग्राम सेवक ने खाते में राशि आने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक राशि नहीं पहुंची। शासन से लगभग 25 से 30 हजार रुपए की बिक्री की गई है। इस संबंध में पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई। इसे लेकर महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। 16 जुलाई / मित्तल