हनमकोंडा,(ईएमएस)। तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को सरेआम चाकूओं से गोद दिया। हैरानी की बात यह है कि यह हत्या भीड़ वाले इलाके में हुई। जब हत्यारा चाकू चला रहा था तो वहां खड़े लोग तमाशा समझकर देख रहे थे। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसका नाम मचारला राजकुमार (37) था। वह माडीकोंडा इलाके का रहने वाला था और ऑटो रिक्शा चलाता था और आसपास के गांवों में टेंट हाउस का व्यवसाय भी करता था। उसी इलाके के रहने वाले इनुगु वेंकटेश्वरालु (47) ने उस पर चाकू से हमला किया और आरोपी भी ऑटो रिक्शा चलाता हैं। सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे राजकुमार अपने ऑटो में बैठा हैं, तभी वेंकटेश्वरालु बीच सड़क में अपनी रिक्शा खड़ी कर लेता हैं और उतरकर राजकुमार के पास जाता हैं। कुछ ही पल की बहस के बीच वेंकटेश्वरालु चाकू निकाल कर एक के बाद एक राजकुमार पर वार करता है। इस दौरान वीडियो में आसपास खड़े लोग भी दिखाई देते हैं। कुछ तो कमर पर हाथ रखकर आराम से हत्या होते देख रहे हैं। हालांकि एक व्यक्ति बीच बचाव करने आता है लेकिन तब तक राजकुमार इतने वार खा चुका होता है कि वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ देता है। बाद में भीड़ हत्यारे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देती है। पुलिस को प्राथमिक जांच में अवैध संबंधों का मामला नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक राजकुमार का एक महिला के साथ विवाहेत्तर सम्बंध था और इसको लेकर वेंकटेश्वरालु ने उसकी हत्या की है। आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है और आगे की जांच जारी है। सिराज/ईएमएस 23जनवरी25