क्षेत्रीय
01-Feb-2025


महापौर द्वारा शिक्षक की कुर्सी पर बैठ बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ उज्जैन (ईएमएस)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान अंतर्गत उज्जैन शहर को उच्चतम पायदान पर पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 2.0 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “स्वच्छ भारत अभियान“ अंतर्गत “स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ उज्जैन“ के तहत “ानिवार को वार्ड क्रमांक 33 स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा विद्यार्थियों से स्वच्छता को लेकर संवाद किया गया। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शिक्षक बनकर स्वच्छता की जानकारी देते हुए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से स्वच्छता के प्रश्न उत्तर करते हुए गीले एवं सूखे कचरे की जानकारी दी गई साथ ही कहा कि आप सभी बच्चे शहर की स्वच्छता के सिपाही बनते हुए अपने घर परिवार, अपने आसपास गली मोहल्ले में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य करेंगे। ईएमएस/रामचंद्र गिरी2 01 फरवरी 2025