भोपाल(ईएमएस)। सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने इलाके में स्थित रेल्वे ट्रैक के नजदीक ही एक किन्नर का शव बरामद किया है। जॉच में सामने आया कि मृतक दिल्ली का रहने वाला था, जो ट्रैन से भोपाल आ रहा था, और रनिंग ट्रैन से गिर गया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात स्टेशन मास्टर की ओर से सूचना मिली कि भदभदा गांव के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा है। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को छानबीन के दौरान घटनास्थल पर एक मोबाइल नंबर कागज पर लिखा मिला था। टीम ने जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तब मृतक की पहचान किन्नर शनाया के रुप में हुई। करीब 22 साल का मृतक किन्नर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का रहने वाला था, जो ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुआ था। भदभदा गांव के पास ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चूरी में रखवा दिया है। मृतक के परिवार वालो के आने पर उसका पीएम कराया जायेगा, फिलहाल पुलिस हादसे में आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 10 फरवरी