तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की चली गई जान छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गई। तीनों मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना चौरई के तांडे पिपरिया की है। यहां रहने वाला युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई, जबकि जहर खाने के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने जान दे दी। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला चौरई के तांडे पिपरिया का है। यहां रहने वाला राम पिता भूरा राठौर (२१) बकरी खरीदने-बेचने का धंधा करता है। गुरूवार सुबह वह अपनी बाईक से खरीदी के लिए खिरैटी जा रहा था। इसी दौरान वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। काफी देर तक वह सडक़ पर ही पड़ा रहा। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और एक अन्य वाहन की से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दो ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत जहर खाने के दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों ने जिसमें एक युवक और एक युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिवपुरी के नवेगांव निवासी शारदा पिता फूलदास इवनाती (२५) ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तो वहीं चौरई के चीचगांव निवासी स्नेहा पिता राजकुमार वर्मा को जहरीले पदार्थ खाने के कारण गुरूवार दोपहर जिला अस्पताल लाया गया था। जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों के जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 15 मई 2025