10वी सीबीएसई और एमपीबोर्ड की परीक्षा परिणाम रहे अव्वल छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सौंसर के लगभग हर स्कूलों में मिडास के बच्चों ने परचम लहराया और अपना नाम हर बार की तरह इस बार भी टॉप 10 के टॉपर लिस्ट में शामिल किया। परिमल घोटेकर का रहा सबसे अधिक 97.6 प्रतिशत, जोयना चौधरी का रहा 96.4 प्रतिशत, प्राणवी बाँखेड़े का रहा 96.2 प्रतिशत और इनके साथ साथ करीब 7 बच्चों का रहा 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 31 से अधिक बच्चों का रहा 90 प्रतिशत से अधिक 63 से अधिक बच्चों का रहा 85 प्रतिशत से अधिक अंक, 90 से अधिक बच्चों का रहा 80 प्रतिशत से अधिक अंक रहा। अजैन्द्र कुमार मिश्रा ने 10वी बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक 96.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पाया एवं अधिकांश बच्चों ने गणित में 100 में 100, 99, 98 अंक हासिल किए। वही दूसरे तरफ धवल सिंह ठाकुर ने 12वीं बोर्ड में सबसे अधिक 91.6 प्रतिशत अंक और इनके साथ साथ 10वी बोर्ड में करीब 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए और 21 बच्चों ने लाए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी जगह बनाई। यदि 12वी बोर्ड का बात करें तो 12वीं बोर्ड में करीब 4 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। वहीं 24 बच्चों ने लाए 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 75 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक और 111 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाएं। 12वी के सभी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर उत्तीर्ण किए है जो बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। ईएमएस/मोहने/ 15 मई 2025