11-Feb-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के नसीरपुर इलाके में लकड़ी कटान रोकने के लिए गई वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में वन दरोगा और केटल गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य टीम के सदस्य भी चोटिल हुए। हमलावरों ने सरकारी रायफल और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह को सूचना मिली कि हरिहा-समुहा के जंगलों में कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी का कटान कर रहे हैं। इसके बाद वन दरोगा प्रताप सिंह, वन रक्षक विजय कुमार और केटल गार्ड जगवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने माफियाओं का विरोध किया, हमलावरों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वन दरोगा प्रताप सिंह और केटल गार्ड जगवीर सिंह को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य टीम के सदस्य भी घायल हो गए। हमलावरों ने घटना के दौरान दो सरकारी रायफल और दो मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह नसीरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। श्यामू सिंह ने बताया कि हमलावरों की संख्या लगभग 100 के आसपास रही होगी। ईएमएस