16-Jul-2025
...


रायपुर,(ईएमएस) (वि.सभा.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पीएम आवास योजना और मनरेगा के मुद्दों पर जोरदार राजनीतिक टकराव देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सवालों की बौछार करते हुए सरकार पर आरोप लगाए, वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब से कांग्रेस विधायकों में आक्रोश भड़क उठा और सदन में हंगामा शुरू हो गया। डॉ. महंत ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना में दिव्यांग और अल्पसंख्यकों के लिए निर्धारित कोटे को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने तीखा सवाल दागा—सरकार बताए कि कितने प्रतिशत दिव्यांगों को वास्तव में लाभ मिला है? जवाब में विजय शर्मा ने कहा कि योजना के तहत 5% दिव्यांग और 14% अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस पर महंत ने और आक्रामक होते हुए पूछा, क्या उन जिलों के कलेक्टरों को निलंबित किया जाएगा, जहाँ पीएम आवास में पैसों के लेन-देन की शिकायतें सामने आई हैं? विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, हमारी सरकार सुशासन और सुदर्शन दोनों को लेकर चल रही है। अगर आपके पास ठोस प्रमाण हैं, तो दीजिए, जांच जरूर होगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने मनरेगा भुगतान को लेकर सरकार की नाकामी पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जिलों में अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है, जिसमें जशपुर और बीजापुर जैसे जिले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, बीजापुर में तो मात्र 38 प्रतिशत भुगतान हुआ है, क्या सरकार बकाया भुगतान करेगी या नहीं? उपमुख्यमंत्री ने जवाब में कहा, 30 जून तक अधिकांश लेबर पेमेंट कर दिए गए हैं, लेकिन कुछ मामलों में परीक्षण चल रहा है। अगर आपके पास कोई अतिरिक्त जानकारी है, तो साझा करें। इस पर डॉ. महंत ने कहा कि उनके पास कई दस्तावेज और फोटो हैं, जिन्हें वे विधानसभा अध्यक्ष के पटल पर रखने को तैयार हैं। इस बीच, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, आपने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं लोगों को घुमा रहा हूं, जबकि आपकी सरकार के कार्यकाल में इस योजना को लटकाया गया था। मेरे पास सभी पत्र मौजूद हैं, जिनमें आपने खुद पीएम आवास लेने से इनकार किया था। शर्मा के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायकों में जबरदस्त नाराज़गी फैल गई। नतीजतन, सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामा शुरू हो गया, जिसे शांत कराने में विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा। सत्यप्रकाश/किसुन/16 जुलाई 2025