कल और परसो परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी जबलपुर, (ईएमएस)। महाकुंभ के दौरान चल रही स्पेशल ट्रेनों की वजह से ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ा गया है| आज महाकुंभ मेले के समापन के बाद कल से यात्रियों की वापसी होगी| लिहाजा पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा| पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 एवं 28 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर गंतव्य को जाएगी। 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 से 01 मार्च को अपने परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, काशी एक्सप्रेस 27 से 28 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी होकर गंतव्य को जाएगी। 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, काशी एक्सप्रेस 28 से 01 मार्च को अपने परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर, पवन एक्सप्रेस दिनाँक 27 से 28 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस,पवन एक्सप्रेस दिनाँक 27 से 28 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, कामायनी एक्सप्रेस दिनाँक 27 से 28 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कामायनी एक्सप्रेस दिनाँक 28 से 1 मार्च को अपने परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना होकर गंतव्य को जाएगी। 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस दिनाँक 27 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया सतना-ओहन-बाँदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर होकर गंतव्य को जाएगी। 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनाँक 27 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर गंतव्य को जाएगी। 12294 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस दिनाँक 01 मार्च को प्रयागराज से प्रारम्भ होकर अपने परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-खैरार-ओहन-सतना होकर गंतव्य को जाएगी। सुनील साहू / मोनिका / 25 फरवरी 2025/ 06.25