राज्य
10-Mar-2025


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके पुत्र के साथ 14 ठिकानों पर ईडी ने की एक साथ रेड बडे बिल्डर अजय चौहान व मनोज राजपूत, सहेली ज्वेलर्स के साथ दुर्ग भिलाई में 6 लोगों के यहां दी दबिश भूपेश बघेल के समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे है इसका जमकर विरोध भिलाई (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल व उनके पुत्र चैतन्य बघेल के घर व ठिकानों सहित नगर के प्रसिद्ध बिल्डर अजय चौहान, मनोज राजपूत,चरोदा निवासी अभिषेक ठाकुर, संदीप सिंह, भिलाई निवासी मुकेश चन्द्राकर, कमल अग्रवाल किशोर राईस मिल दुर्ग, सहेली ज्वेलर्स के सुनील अग्रवाल सहित कुल 14 स्थानों पर आज तडक़े ईडी ने छापा मारा। जिसमें भिलाई दुर्ग के 6 लोगों के पर ईडी ने छापेमारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज सुबह चार गाडिय़ों में टीम पहुंची है। ईडी छापेमार कार्यवाही करते हुए पूरा दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी द्वारा मारी गई छापा का कारण शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह कार्रवाई कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप से भी जुड़ी हो सकती है। बंगले में खड़ी गाडिय़ों की भी ईडी ने ली तलाशी:- ईडी की टीम के द्वारा पदुम नगर भिलाई तीन स्थित भूपेश बघेल के निवास पर खड़ी उनकी गाडिय़ों की भी तलाशी ली। गाड़ी के अंदर रखे गए एक-एक कागजात एवं सामानों को व सभी वाहनों के डिग्गी की भी तलाशी ली गई। जिसका जमकर विरोध वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा था। ईडी के अधिकारियों से मीडिया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूछा गया कि क्या तलाश किया जा रहा है ? पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास-कांग्रेस इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूपेश बघेल के कार्यालय से एक पोस्ट किया गया है कि, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ईडी के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। भाजपा के इशारे पर ईडी की कार्यवाही- सुशील आनंद शुक्ला भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी पहुंची। यह आरोप कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में लगाया है। शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई : ईडी रेड को लेकर ईडी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि, ईडी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और करीबी सहयोगी भूपेश बघेल, पुत्र, लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि, चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं। जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपये है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है। एमएलए देवेन्द्र यादव समर्थकों के साथ पहुंचे भूपेश बघेल निवास, किया कार्यवाही का विरोध कहा भाजपा नेताओं के यहां आखिर ईडी, सीबीआई व जांच एजेंसिया क्यों नही जाती केन्द्र सरकार की नीति जो उनका विरोध करे उनको जेल में डाल दो भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पडने की जानकारी मिलने के साथ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भूपेश बघेल के निवास पहुंचे और ईडी के इस छापामारी कार्यवाही का विरोध किया। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि ईडी के कार्यवाही से हम डरने वाले नही है, हमारा हौसला और मजबूत हो रहा है, हम शांतिप्रिय ढंग से अपने नेता के लिए एकत्रित हुए है। हमारा मौलिक अधिकार है अपनी बातों का रखने का। भूपेश बघेल के सीडी कांड के सात साल के बाद जनता के सामने सच आया। केन्द्र की भाजपा सरकार का जो लोग भी विरोध करते है, कांग्रेस के हो या किसी भी अन्य पार्टी के हो उनको जेल में डाल दो, भाजपा के नेता है उनके यहां ईडी, सीबीआई व केन्द्रीय जांच एजेंसी क्यों नही जाती? ये एक बडा सवाल है। केन्द्र व राज्य सरकार ईडी के माध्यम से डराने का कार्य कर रही है। इन सब चीजों से हम लोग डरने वाले नही है। भूपेश को चुप करना चाहती है बीजेपी-वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे विनोद वर्मा ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भूपेश बघेल को चुप करना चाहती है वह जमीन पर न उतरे किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ना लेवे इसे ध्यान में रखते हुए षडयंत्र पूर्वक यह कार्रवाई की जा रही है जिस तरह से भूपेश बघेल विधानसभा में सक्रिय हैं और अभी पंजाब प्रभारी बनाए जाने के बाद से राष्ट्रीय महासचिव का जिस प्रकार से पंजाब के चंडीगढ़ एवं अमृतसर में स्वागत हुआ है उसके कारण भाजपा हिल गई है इसलिए 7 साल पहले उन्हें अभियुक्त बनाया गया था। परंतु अदालत ने सारे मामले खारिज कर दिए हैं। भूपेश बघेल किस तरह से बऱी हो सकते हैं यह बात भाजपा को हजम नहीं हो रही है इस कारण से षडयंत्र पूर्वक ईडी के माध्यम से यह कार्रवाई की जा रही है। घर के बाहर समर्थकों की भीड़, कार्रवाई का विरोध भिलाई 3 पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने स्थानीय पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर पहुंच चुकी हैं। कानून व्यवस्था बने रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 10 मार्च 2025