- रिटायर्ड एडीजी सूने मकान पर दिनदहाड़े धावा बोल उड़ाया 15 लाख का माल - सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश, फुटेज के आधार पर जल्द पकड़ने का दावा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के पॉश इलाके में शुमार चूनाभट्टी क्षेत्र में स्थित जानकी नगर में रहने वाले रिटायर्ड एडीजी के घर दिनदहाड़े अपना निशाना बनाकर बैखौफ चोरो ने घर में घुसकर लाखो का माल उड़ा दिया। घटना 10 मार्च दोपहर के समय की है, उस समय घर पर कोई नहीं था। बताया गया है कि रिटायर्ड एडीजी अपनी पत्नी के साथ विदेश गए हुए थे। बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित दो लाख की नकदी सहित 15 लाख का माल बटोरकर रफूचक्कर हुए है। बुधवार को जब वह वापस लौटे तब उन्हें चोरों के कारनामे का पता चला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार जानकी नगर में अपनी पत्नी के साथ रहने वाले राधाकृष्णा मेत्ता (65) एडीजी के पद से रिटायर्ड हुए आईपीएस अधिकारी हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। बीती 5 मार्च को वह घर पर ताला लगाकर विदेश चले गए थे। वहां से बुधवार को जब वह वापस लौटे तो अंदर जाने पर उन्हें घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिली वहीं बेडरूम में रखी अलमारियों के लॉकर भी टूटे पड़े थे। चैक करने पर पता चला की भीतर घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात, 2 लाख की नगदी सहित करीब 15 लाख का माल चोरी कर लेय गये है। उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाशों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में नजर आ है, कि एक बदमाश घर के पीछे के दरवाजे से भीतर दाखिल हुआ और बेडरूम में जाकर अलमारियों में रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश ने घर के सभी कमरों में जाकर सामान की तलाशी ली है। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्ध की पहचान जुटाने के प्रयास कर ही है। पुलिस का दावा है, कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। जुनेद / 13 मार्च